Swati Mohan Biography: NASA ने हाल हीं में अपने पर्सिवियरेंस रोवर को सफलतापूर्वक जेजेरो क्रेटर पर लैंड कराया है। यह मंगल ग्रह का एक बेहद Inaccessible area है। इस मिशन का नेतृत्व भारतीय-अमेरिकी स्वाति मोहन ने वर्चुअली किया है। स्वाति मिशन के ऊंचाई पर रोवर के कंट्रोल और रोवर की लैंडिंग सिस्टम को अंत तक पहुंचाने की अहम हिस्सा रही हैं।
रोवर की सफलतापूर्वक लैंडिंग पर स्वाति ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "टचडाउन कन्फर्म्ड! मंगल ग्रह की सतह पर रोवर सुरक्षित है, जो पिछले जीवन के संकेतों की तलाश शुरू करने के लिए तैयार है।"
NASA की वैज्ञानिक डॉ स्वाति भारतीय मूल की रहने वाली हैं। जब वह केवल 1 साल की थीं तभी अमेरिका रहने चली गई थीं। उनका बचपन वर्जीनिया-वाशिंगटन डीसी में ही बीता है। वह 16 साल तक बच्चों का डॉक्टर बनना चाहती थीं। लेकिन जब वह 9 साल की थीं तब उन्होंने पहली बार 'स्टार ट्रेक' देखा था। इसके बाद से जब वह ब्रह्मांड के नए क्षेत्रों के सुंदर चित्रणों को देखती थीं तो काफी चकित रहती थीं। इसके बाद जल्द ही स्वाति ने महसूस किया वो "ब्रह्मांड में नए और सुंदर स्थान ढूंढना चाहती हैं।" इसके बाद उन्होंने अंतरिक्ष को जानने के बारे में अपना मन बना लिया।
स्वाति मोहन अपनी फिजिक्स की टीचर से भी काफी प्रभावित थीं। स्वाति ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में graduation की है। बाद में उन्होंने मैसेच्यूसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (MIT) से Aeronautics / Astronautics में PG और PhD की है।
Bigg Boss 14 Grand Finale - Aly Goni Evicted, Out from the Race of Winning the Trophy
Shabnam Ali के 12 साल के बेटे ने राष्ट्रपति से फांसी की सजा को माफ करने की कि अपील- Watch Video
Jamai Raja season 2: Nia Sharma and Ravi Dubey are back with their sizzling chemistry in Jamai 2.0
Field Surveyor Career: Job Description, Eligibility criteria, Selection Process and Salary