Tamilnadu School Reopen 2021: कोरोना महामारी के कारण देश में पिछले साल मार्च से ही स्कूल और कॉलेज बंद हैं। हालांकि 16 जनवरी से देश में कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। लेकिन ये वैक्सीन सबसे पहले Doctors और Nurses को लगाई जाएगी। यही कारण है कि कई राज्यों ने अब धीरे-धीरे स्कूल को खोलने की घोषणा कर रहे हैं। अब ये खबर है कि तमिलनाडु में 19 जनवरी, 2021 से सारे स्कूल दोबारा खुलेंगे।
सीएम एडप्पादी पलानीस्वामी (Chief Minister Edappadi Palaniswami) ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि "95 फीसदी अभिभावक चाहते हैं कि स्कूल फिर से खुलें। प्रत्येक कक्षा में केवल 25 छात्रों को अनुमति दी जाएगी। राज्य के सभी जिलों में कोविड-19 के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं।"
आपको बता दें कि देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ चार लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 12,584 नए मामले सामने आए हैं जबकि 19,299 मरीज ठीक हो गए और 167 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,51,327 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 11 जनवरी तक 18,26,52,887 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 8,97,056 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,79,179 हो गए हैं, जिनमें 2,16,558 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,01,11,294 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।