Weekly tech news: Jagran Hi-Tech में आपका स्वागत है। टेक्नोलॉजी (Technology) में आये दिन कुछ नया कुछ खास लॉन्च होता ही रहता है जो हमारे बिजी शेड्यूल में काफी बड़ा रोले प्ले करता है। तो इस हफ्ते टेक्नोलॉजी (Technology) में क्या रहा खास पता चहलेगा।
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों क्रेज काफी बढ़ गया है। अब भारत में पुणे स्थित ईवी निर्माता EMotorad ने अपनी नई ई-बाइक टी-रेक्स (T-Rex) को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि भारतीय सड़कों पर T-Rex को विशेष रूप से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। नई ई-बाइक टी-रेक्स की ड्राइविंग रेंज भी काफी शानदार होगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक को जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक में 36V 7.8Ah की बैटरी का use किया जाएगा। आपको बता दे, T-Rex फुल चार्ज होने में लगभग चार घंटे का समय लेगी। नई ई-बाइक टी-रेक्स को नियमित पावर सॉकेट के ज़रिये से भी चार्ज किया जा सकता है। जो सिंगल चार्ज में करीब 60km तक की रेंज देगी। वहीं इस ई-बाइक की कीमत 45,000 रुपये के आसपास होगी ।
भारत में मैसेजिंग एप सिग्नल (Signal App) के यूजर्स पहले काफी कम थे। लेकिन हाल ही Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद से Signal Messaging App के यूजर्स काफी बढ़ गए है। रोज़ाना काफी लोग Signal Messaging App को डाउनलोड कर रहे है। यही वजह है कि सिग्नल एप्पल एप स्टोर पर Whataspp को पीछे छोड़ कर भारत में number one free एप बन गया।
शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok 2020 की सबसे पॉपुलर ऐप रही है। इस चीनी वीडियो ऐप को भारत-चीन सीमा विवाद के बाद देश में बैन कर दिया गया है। इसके बावजूद इस चीनी ऐप TikTok ने फेसबुक (Facebook) और गूगल (Google) जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है । Ban होने के बावजूद TikTok बनी नंबर वन ऐप रही है। 2020 में पूरी दुनिया में TikTok ने 540 मिलियन डॉलर कमाए हैं। पूरी दुनिया में 85 करोड़ बार TikTok को डाउनलोड किया गया। वहीं WhatsApp 60 करोड़ लोगों ने डाउनलोड कियाहैं। 2020 में फेसबुक (Facebook) को 54 करोड़ बार डाउनलोड किया गया।
भारत में OnePlus Band लॉन्च हो गया है। चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने पहला फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिया है। फिटनेस बैंड को पहले भारत में लॉन्च किया गया है और बाद में दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा। भारत में OnePlus Band , Mi Smart Band 5 को टक्कर देगा। OnePlus Band की कीमत 2 हज़ार 499 रुपये है और ये ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसे वन प्लस की वेबसाइट सहित फ्लिपकार्ट, और ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. भारत में OnePlus Band की बिक्री 13 जनवरी से शुरू हो रही है.
सोमवार से कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2021 शुरू हो गया है । दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो है। इस इलेक्ट्रॉनिक्स शो में कई दिग्गज कंपनियां शामिल हो रही हैं। हालांकि, 52 साल के इतिहास में पहली बार ये इवेंट वर्चुअल रहा है। 14 जनवरी तक ये इवेंट चलेगा। भारतीय कंपनियों के लिए ये इलेक्ट्रॉनिक्स शो भी यादगार होने वाला है। इलेक्ट्रॉनिक्स शो में इस साल 9 भारतीय कंपनियां शामिल हो रही हैं।
UP 69000 Teacher Vacancy: तीसरे राउंड की काउंसलिंग जल्द, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स – Watch Video
Shubh Griha Pravesh Muhurat in 2021: अगले साल इन शुभ मुहूर्त में करें नए घर में प्रवेश