Tech tips and tricks: WhatsApp चैट बैकअप आप टेलीग्राम पर बहुत ही आसानी से ले सकते है। कंपनी ने इसका इंतजाम कर लिया है। अगर आप भी अपनी पुरानी चैट व्हाट्सऐप पर सेव होने की वजह से उसको पूरी तरह छोड़ नहीं पा रहे हैं तो उनके लिए टेलीग्राम एक नया फीचर लाया है। iOS पर अपने ऐप के लिए Telegram ने एक अपडेट जारी किया है। यूजर्स इस फीचर की मदद से WhatsApp की पूरी चैट टेलीग्राम पर ट्रांसफर कर सकेंगे। इस अपडेट के बाद अब यूजर्स को WhatsApp और अन्य ऐप से चैट इंपोर्ट करने लिए माइग्रेशन टूल दिया गया है। इस माइग्रेशन टूल के बारे में Telegram 7.4 अपडेट में बताया गया है। हालांकि ये अपडेट लिमिटेड यूजर्स क लिए ही जारी किया गया है। WhatsApp या दूसरे चैट ऐप्स के चैट को इस अपडेट के बाद टेलीग्राम पर इंपोर्ट किया जा सकता है।
WhatsApp चैट को Telegram पर ट्रांसफर कैसे करें
1. सबसे पहले वॉट्सऐप में उस चैट को खोलिए, जिसे आप ट्रांसफ़र करना चाहते हैं ।
2. ऊपर Right side में तीन डॉट वाले बटन को दबाइए और More पर क्लिक कीजिये।
3. अब Export Chat ऑप्शन पर टैप कीजिये।
4. इसके बाद आपके सामने ऑप्शन आ जाएंगे कि आप इस चैट को किस ऐप पर शेयर करना चाहते हैं।
5. अब टेलीग्राम ऑप्शन चुनिए।
6. आप से टेलीग्राम पूछेगा कि आप किस चैट में इसे कॉपी करना चाहते हैं।
7. चैट चुन लीजिए।
8. इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आपकी पूरी वॉट्सऐप चैट टेलीग्राम पर कॉपी हो जाएगी।
Indian Idol 12 Update: Neetu Kapoor shares how Rishi proposed to her on a Telegram, gets emotional
Tech tips and tricks: Telegram में अपना 'लास्ट सीन' कैसे करें हाइड
Telegram Group calling feature: टेलीग्राम ऐप ने ग्रुप वॉइस कॉलिंग कॉन्फ्रेंस का फीचर किया लॉन्च
Delhi Curfew Update: दिल्ली में एक सप्ताह तक लगा कर्फ्यू, आज रात से अगले सोमवार के सुबह 5 बजे तक
CBSE 12th Board Chemistry Exam 2021: Important Topics, Preparation Tips & Strategy