Tech tips and tricks: अब सब कुछ लाइफ में शेड्यूल होने लगा है क्योंकि लोगों के पास वक्त नहीं बचा है। कई बार हम कहीं व्यस्त होते है और बहुत ज़रूरी होता है मैसेज करना, तो अब यह फीचर आपको Telegram पर भी मिलेगा । यूज़र्स को टेलिग्राम (Telegram) ने वॉट्सऐप (WhatsApp) से शिफ्ट होने की एक और वजह दे दी है । वो है Telegram पर अपना मैसेज Schedule करना । आपको किसी को 12 बजे रात को बर्थडे की शुभकामनाएं देनी है तो मैसेज को पहले से ही 12 बजे रात के लिए शिड्यूल कर सकते हैं। अब मोबाइल स्विच ऑफ करके आराम से सो सकते हैं और ठीक रात 12:00 बजे आपके दोस्त को हैप्पी बर्थडे मैसेज पहुंच जाएगा। वॉट्सऐप यूज़र्स टेलिग्राम और सिग्नल जैसी मैसेजिंग ऐप पर शिफ्ट कर रहे हैं, और अगर आप भी अब टेलिग्राम इस्तेमाल करने लगे हैं तो आपके लिए मैसेज शिड्यूल करने का ऑप्शन काफी काम का साबित हो सकता है।
टेलिग्राम पर मैसेज शिड्यूल
अगर आपको भी टेलिग्राम पर मैसेज शिड्यूल करना है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा
1 सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Telegram App को ओपन कीजिए।
2 अब उस चैट बॉक्स को ओपेन करें जिसके लिए आप मैसेज शिड्यूल करना चाहते हैं ।
3 इसके बाद मैसेज टाइप कीजिए जो शेड्यूल करना चाहते हैं।
4 इसके बाद सेंड मैसेज बटन को दबाएं रखें यानी लॉन्ग प्रेस कीजिए।
5 प्रेस करने के बाद आपको ‘Schedule a message’ का ऑप्शन मिलेगा ।
6 शेड्यूल मैसेज ऑप्शन पर टैप करने पर आपके सामने डेट और टाइम सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा ।
7 डेट और टाइम सेलेक्ट चुनने के बाद आपका मैसेज शेड्यूल होकर तय समय पर खुद-ब-खुद सेंड हो जाएगा।
Tech tips and tricks: Telegram में अपना 'लास्ट सीन' कैसे करें हाइड
Tech tips and tricks: Telegram पर WhatsApp चैट कीजिये ट्रांसफर, जानिए पूरा प्रोसेस
Telegram Group calling feature: टेलीग्राम ऐप ने ग्रुप वॉइस कॉलिंग कॉन्फ्रेंस का फीचर किया लॉन्च
Jamai Raja season 2: Nia Sharma and Ravi Dubey are back with their sizzling chemistry in Jamai 2.0
Field Surveyor Career: Job Description, Eligibility criteria, Selection Process and Salary