Home Remedies for Teeth Whitening: एक प्यारी सी मुस्कान चेहरे पर रौनक ले आती है। वही अगर दांत पीले (Yellow teeth) हो तो हमें खुद भी शर्म आती है तो ज़रूरी है कि पीले दातों (Yellow teeth) का हल ढूंढा जाय। । न कि पीले दातों (Yellow teeth) को छुपाया जाये। किसी को भी पीले दांत (Yellow teeth) पसंद नहीं होते है। लेकिन ऐसे बहुत से कारण होते है कि दाँतों पर पीली परत आ जाती है और दांत पीले हो जाते है। परेशान होने कि कोई ज़रूरत नहीं है क्यूंकि बहुत से ऐसे घरेलु नुस्खे है जिनसे पीलापन दूर किया जा सकता है। कुछ होम रेमेडीज (Yellow teeth solution at home) को ट्राई कर के आप भी दाँतों का पीला पैन दूर कर सकते है वह भी बहुत आसानी से। आइये जानते है, सबसे पहले बात करते है बेंकिग सोडे की। बेंकिग सोडा दाँतों पर लगाने से पीलापन दूर किया जा सकता है। अपने दाँतों को हफ्ते में एक बार नमक और तेल से साफ़ करना चाहिए, ऐसा करने से रिज़ल्ट आपको खुद ही दिखने लगेगा। नीम भी हमारे दातों के लिए बहुत अच्छी होती है। नीम दातों को सभी बिमारियों से दूर रखती है पहले के लोग नीम से ही दांत साफ़ किया करते थे। अगर आप चाहते है कि आपके दांत साफ़ रहे पीलापन न हो साथ ही दातों में कोई परेशानी भी न हो तो नीम का प्रयोग ज़रूर करे। और ज़्यादा जानकारी के लिए देखते है वीडियो।
Khichdi Benefits: जानें खिचड़ी खाने के 3 बेहतरीन फायदे- Watch Video
Coronavirus Vaccine Update: Health Ministery से बताया किसे नहीं लगेगी वैक्सीन, कन्फ्यूजन भी किए दूर
Yoga Poses for Stomach Disorders: योगासन पेट से सम्बंधित परेशानी को करेंगे दूर : Watch Video
PCOS problem treatment : 4 योगासन PCOS Problem से दिलाये छुटकारा : Watch Video