Today Current Affairs 13th Jan : हर कोई आज कल हर चीज़ में अपडेट रहना चाहता है। जिससे वो किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहा जाये। और जब बात होती है Current Affairs की, तो Current Affairs का क्षेत्र बहुत व्यापक है और हमें रोज़ाना अपडेट रहना चाहिए। Current Affairs से अपडेट रहने के लिए हम न्यूज़ पेपर पढ़ते है। ख़बरों के साथ एक्टिव रहते है। तो आपको बात दे हमारा हमारा ये करंट अफेयर्स QnA वीडियो बनाने का मात्र एक ही उद्देश्य है कि आप Current Affairs से अपडेट रहे। आज के इस वीडियो में Syed Sauban हमें बताएंगें की रोज के करंट अफेयर से किस तरह के सवाल बनाए जा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते है आज के पहले सवाल से। आज का पहला सवाल है, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है ? दूसरा सवाल है, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने निम्न में से किसे सीआईए (CIA) का निदेशक नियुक्त किया है ? हमारा तीसरा सवाल है, राष्ट्रीय युवा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ? हमारा अगला सवाल है, किस देश की सरकार ने हाल ही में कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए भारत को 2,113 करोड़ रुपये की ऋण सहायता प्रदान करने की घोषणा की है ? Syed ने इन सभी प्रश्नों के उत्तर detail में दिए है इनके ज़रिये आपकी knowledge बढ़ेगी और आप ख़बरों के साथ अपडेट रहेंगे।