Today Current Affairs 24th Feb : हर कोई आज कल हर चीज़ में अपडेट रहना चाहता है। जिससे वो किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहा जाये। और जब बात होती है Current Affairs की, तो Current Affairs का क्षेत्र बहुत व्यापक है और हमें रोज़ाना अपडेट रहना चाहिए। Current Affairs से अपडेट रहने के लिए हम न्यूज़ पेपर पढ़ते है। ख़बरों के साथ एक्टिव रहते है। तो आपको बात दे हमारा हमारा ये करंट अफेयर्स QnA वीडियो बनाने का मात्र एक ही उद्देश्य है कि आप Current Affairs से अपडेट रहे। आज के इस वीडियो में Syed Sauban हमें बताएंगें की रोज के करंट अफेयर से किस तरह के सवाल बनाए जा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते है आज के पहले सवाल से।
आज का पहला सवाल है, किस केंद्र शासित प्रदेश में अपना बहुमत साबित न करने के कारण कांग्रेस समर्थित सरकार गिर गयी है ?
दूसरा सवाल है, हाल ही में किस देश ने महिलाओं के लिए सशस्त्र बल में प्रवेश की अनुमति दी है ?
हमारा तीसरा सवाल है, किसे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अध्यक्ष पद के लिए लगातार पांचवी बार नियुक्त किया गया है ?
हमारा अगला सवाल है, डीआरडीओ ने देश में निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली किस मिसाइल का दो बार सफल परीक्षण किया है ?
हमारा अगला सवाल है, भारत और किस देश ने 19 फरवरी 2021 को वीजा सुविधा और चमड़ा प्रौद्योगिकी के संबंध में दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं ?
Syed ने इन सभी प्रश्नों के उत्तर detail में दिए है इनके ज़रिये आपकी knowledge बढ़ेगी और आप ख़बरों के साथ अपडेट रहेंगे।
Aaj Ka Rashifal 2 March 2021: जानें आज का राशिफल, पंचांग, राहु काल, दिशा शूल– Watch Video
Tamil Nadu Assembly Election: तमिलनाडु में बोले अमित शाह - बताएं 2G स्कैम किसने किया – Watch Video
LPG Cylinder Price Hike: 4 दिन में दूसरी बार बढ़ी LPG Cylinder की कीमत – Watch Video
Aaj Ka Rashifal 1 March 2021: जानें आज का राशिफल, पंचांग, राहु काल, दिशा शूल– Watch Video
Tamilnadu Election 2021: Amit Shah आज तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनावी बिगुल फूकेंगे – Watch Video