Toolkit Case: Delhi High Court ने किसानों के आंदोलन को लेकर टूलकिट मामले में मीडिया लीक के विरोध में दिशा रवि की याचिका पर सुनवाई हुई। दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई में कहा कि सभी पक्षकारों को एक हफ्ते के अंदर इस मामले में अपना जवाब देना होगा। अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 मार्च को की जाएगी।
आपको बता दें कि दिशा ने अपने व्हाट्सऐप चैट के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से डिलीट करने की अपील की है। दिशा रवि ने चार्जशीट दाखिल होने तक दिल्ली पुलिस को मीडिया के साथ किसी भी जानकारी को शेयर करने से रोकने की अपील की है।
दिशा रवि बेंगलूरु के माउंट कार्मेल कॉलेज की छात्रा हैं। वो 21 वर्ष की हैं। अंतरराष्ट्रीय क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के जैसे ही दिशा रवि भी एक क्लाइमेट एक्टिविस्ट हैं। दिशा रवि फ्राइडे फॉर फ्यूचर कैम्पेन की संस्थापक हैं। ग्रेटा थनबर्ग ने फ्राइडे फॉर फ्यूचर के जरीए ही दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी हैं। साल 2018 से ही दिशा रवि फ्राइडे फॉर फ्यूचर कैम्पेन से जुड़ी हैं। इसकी मदद से ही दुनिया भर में पर्यावरण से जुड़े अहम मुद्दों पर मुहिम चलाई जा रही है।
दिशा रवि बेंगलुरु के माउंट कार्मेल की student हैं। उन्होंने यहां से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन किया है। दिशा के पिता रवि मैसूरु में एथलेटिक्स कोच हैं और उनकी मां एक housewife हैं। बता दें कि दिशा रवि खुद शाकाहारी हैं। इसी वजह से वो एक वेगन स्टार्ट अप के लिए काम करती है। दिशा रवि को बेंगलुरु में कई बार फ्राइडे फॉर फ्यूचर कैम्पेन के तहत शुक्रवार को पर्यावरण से जुड़े मुद्दे पर प्रदर्शन करते दिखी हैं। वैसे तो दिशा का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।
Farmers Protest : Rakesh Tikait बोले- पीछे नहीं हटेंगे किसान, जारी रहेगा आंदोलन – Watch Video
Delhi Violence: Delhi Police Deep Sidhu और Iqbal Singh को लेकर पहुंची Red Fort- Watch Video
Farmer Protest: Rahul Gandhi जाएंगे Rajasthan, 18 फरवरी को किसान करेंगे रेल रोको अभियान- Watch Video
Kisan Andolan Rail Roko: 18 फरवरी को देशभर में 4 घंटे रेल रोकेंगे किसान- Watch Video