Toycathon 2021: सरकार ने देश में खिलौनों को बनाने को बढ़ावा देने के लिये ‘टॉयकाथॉन 2021’ (Toycathon 2021) की शुरूआत की है। इसकी वजह से छात्र, शिक्षक, विशेषज्ञ और स्टार्टअप एक प्लेटफॉर्म पर आकर नए-नए तरह के खिलौने और ‘गेम’ बनाने के बारे में विचारों को साझा कर सकते हैं। इसके विजेता को 50 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इतना ही नहीं विजेता को 27 फरवरी को होने वाली ‘National Toy Fair’ में अपने कॉन्सेप्ट को दिखाने का मौका भी मिलेगा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा, 'टॉयकैथॉन की महत्ता ये है कि अगर तकनीकी छात्र इनोवेट करेंगे तो आईडिया कहां से उत्पन्न होंगे। आज सबसे अधिक खिलौनों की बिक्री 7-12 साल के बच्चों के बीच होती है। वर्तमान का हमारा मार्केट 1.5 बिलियन डॉलर का है। हमारे देश में 80 फीसदी खिलौने विदेशों से आते हैं। हमारे पास इन्हें यहां बनाने की क्षमता है।' साथ ही इसे लेकर शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट में कहा था, पीएम नरेंद्र मोदी ये मानते हैं कि हमारे खिलौनों के बाजार में काफी क्षमता है और छात्र इसे आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मैं अपनी सहकर्मी कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के साथ आज दोपहर 2 बजे टॉयकैथॉन, टॉय हैकाथॉन लॉन्च करने जा रहा हूं।’