UK Coronavirus Strain: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ तीन लाख के पार पहुंच चेक हैं। वहीं कोरोना के नया स्ट्रेन के मामले भारत में तेजी से बढ़ने लगे हैं। अब तक 73 नया स्ट्रेन के मामले सामने आ चुकी हैं। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ब्रिटेन से आने जाने वाली फ्लाइट्स पर बैन को 31 जनवरी तक बढ़ाने की मोदी सरकार से अपील की है। सीएम केजरीवाल ने Tweet किया कि, ''केंद्र ने प्रतिबंध हटाने और ब्रिटेन की फ्लाइट्स शुरू करने का फैसला किया है। UK में COVID की अत्यंत गंभीर स्थिति को देखते हुए, मैंने 31 जनवरी तक प्रतिबंध को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है।''
वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ तीन लाख के पार पहुंच चुके हैं। 8 जनवरी से कोरोनावायरस वैक्सीनेशन के लिए दूसरा ड्राई रन शुरू होने जा रहा है। पहला ड्राई रन 28 और 29 दिसंबर देश के 4 राज्यों में हुआ था।। अब दूसरे दौर के ड्राई रन देश के सभी राज्यों में किया जाना है। इस बार ड्राई रन में 125 जिलों में फैले 285 सत्र स्थलों पर ये अभियान चलाया जाएगा। ड्राई रन के दौरान किसी को वैक्सीन तो नहीं दी जाएगी। लेकिन ये टेस्ट किया जाएगा कि सरकार ने टीकाकरण का जो प्लान बनाया है, वह असल में कितना कामयाब होता है। साथ ही सरकार Co-WIN ऐप के जरिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग भी करेगी। इस दौरान वैक्सीन को स्टोर करने से लेकर लोगों को लगाने तक की पूरी प्रकिया परखी जाएगी। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…