Union Budget Expectations 2021 : भारत के आम बजट को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी। वहीं 29 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू हो जाएगा। इस बार का बजट आम नहीं होने वाला है। ये इसलिए खास होगा क्योंकि कोरोना महामारी के बाद देश को फिर से आर्थिक रफ्तार देने के लिए कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। ऐसे में सबकी निगाहें इस बजट पर टिकी हुई हैं। जहां आम आदमी टैक्स राहत की आशा में है तो वहीं सरकार के वित्तीय संसाधनों पर बहुत ज्यादा दबाव है। देश का राजकोषीय घाटा रिकॉर्ड ऊंचाई पहुंच चुका है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले ही साफ कर दिया है कि इस बार बजट बिना किसी दस्तावेज के होगा। यानि की इस बार का बजट पूरी तरह पेपरलेस होने वाला है। भारत के इतिहास में ये पहली बार है जब बजट पूरी तरह पेपरलेस होगा। ये फैसला कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है। इस बजट को लेकर आम जनता के दिल में भी कई तरह के सवाल आ रहे हैं। इस बार के बजट में जनता के लिए क्या खास होने वाला है? क्या इस बजट से अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ जाएगी? बजट में इनकम टैक्स से लेकर रेलवे के लिए सरकार की क्या योजना होने वाली है? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस Video में मिल जाएंगे। साथ ही बजट पर महिंद्रा ग्रुप के चीफ इकॉनोमिस्ट सच्चिदानंद शुक्ला की राय भी जान सकते हैं।