UP Assembly Election 2022: पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी मौजूद थे। पार्टी ज्वाइन करने के बाद अरविंद शर्मा ने कहा कि मैं बीजेपी में आने पर खुश हूं। बता दें कि अरविंद शर्मा ने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। अरविंद MSME मंत्रायलय में सचिव भी रहा चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही कि अरविंद को यूपी में बड़ा पद दिया जा सकता है। चर्चा इस बात की है कि उन्हें विधान परिषद में भेजा जाएग।।
बता दें कि अरविंद, मोदी के साथ गुजरात में सीएमओ और केंद्र में पीएमओ काम कर चुके हैं। अरविंद, पीएम मोदी के साथ करीब 20 साल तक काम कर चुके हैं। अरविंद यूपी के मऊ के रहने वाले हैं। उन्होंने 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। मकर संक्रांति के इस खास मौके पर आज करीब 12 बजे अरविंद ने बीजेपी जॉइन की। अरविंद गुजरात में साल 2001 से 2013 सीएम मोदी के दफ्तर में रहे। वहीं मोदी के पीएम बनने के बाद उऩ्हें साल 2014 में पीएमओ लाया गया। उन्हें सचिव के पद पर लाया गया था। बाद में उन्हें एम एस एम ई मंत्रालय में सचिव बनाया था। बता दें कि साल 2022 में यूपी के विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि अरविंद इन चुनावों में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये VIDEO…