UP Election 2022: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी वाराणसी पहुंच गए हैं। यहां पहुंचते ही ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव पर सीधे निशाना साधा है। उन्होंने उनपर आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के दौरान उन्हें 12 बार यूपी आने से रोका गया था। पिछले साल हुए बिहार चुनाव में सफलता मिलने के बाद यूपी में गठबंधन की राजनीति को बढ़ाने के संदर्भ में उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से समझौता किया है। ऐसे में ओवैसी ने कहा है कि सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर से उनकी अच्छी दोस्ती है।
औवेसी ने कहा- जब उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी तो उन्होंने 12 बार मुझे यूपी आने से रोका। 28 बार उन्होंने प्रदेश में हमारे कार्यक्रम को इजाज़त नहीं दी।