UP Noida Sector 63 Bomb News :गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जारी हाई अलर्ट के बीच यूपी के नोएडा में आज बम की अफवाह उड़ने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नोएडा के सेक्टर 63 स्थित जिला अस्पताल के पास बम की खबर मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर तुरंत पहुंच गए। काफी देर तक ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। सावधानी बरतते हुए एक सुरक्षा घेरा बनाया गया। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने उस बम जैसी चीज का परीक्षण किया। परीक्षण के बाद ये साफ हो गया कि उसमें कोई भी डेटोनेटर तथा विस्फोटक पदार्थ नहीं था। पुलिस ने इसे शरारती तत्वों का काम बताया है।
नोएडा पुलिस कमिश्नर ने Media को जनकारी देते हुए बताया कि, 'सुबह सूचना मिली कि नोएडा सेक्टर-63 विस्फोट सामग्री जैसी कोई चीज है। जिसके बाद हमने यहां पहुंचकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर लोगों को हटाया। हमारी BDS टीम ने स्पष्ट किया कि ये विस्फोटक सामग्री नहीं है। इसे जांच के लिए ले जा रहे हैं।' जांच के बाद के पुलिस बल समेत सबी टीमें वापस रवाना हो गई है। बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षा के साथ इस संदिग्ध वस्तु को निष्क्रिय कर दिया है। अब इस संदिग्ध वस्तु को लैब भैजा गया है।
बता दें कि, जिला अस्पताल के पास सड़क कुछ लोगों ने सड़क पर एक बम जैसी वस्तु देखी और तुरंत पुलिसा को इसकी सूचना दी। थाना क्षेत्र फेज 3 के अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई और कार्रवाई करते हुए यातायात को डायवर्ट किया। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…