US Capitol Hill Violence : अमेरिका में कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया साइट पर डोनाल्ड ट्रंप की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब ने ट्रंप के चैनल को एक हफ्ते के लिए प्रतिबंध कर दिया है। यूट्यूब ने इसके पीछे हिंसा फैलने की आशंका को बताया है। हिंसा के आधार पर यूट्यूब ने ये फैसला किया है। यूट्यूब ने कहा कि, सावधानीपूर्वक समीक्षा के बाद और हिंसा के लिए चल रही संभावनाओं के बारे में चिंताओं के प्रकाश में, हमने डोनाल्ड जे ट्रंप चैनल पर अपलोड की गई नई सामग्री को हटा दिया और हिंसा भड़काने के लिए हमारी नीतियों का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई जारी है। वहीं इससे पहले ट्विटर ने उनका अकाउंट 12 घंटे के लिए बंद कर दिया था।
ट्विटर की तरफ से एक बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि, "ट्रंप के अकाउंट से किए गए ट्वीट के करीबी अवलोकन के बाद हमने पाया कि उन्हें किस तरह से लिया जा रहा था। आगे के खतरे को देखते हुए हमने उनका अकाउंट स्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है।" हालांकि उनका एक दूसरा अकॉउंट President Trump अभी भी चल रहा है। इससे पहले बुधवार को ट्विटर ने उनका अकाउंट 12 घंटे के लिए बंद कर दिया था।
सिर्फ यूट्यूब और ट्विटर ही नहीं, कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी उनका अकाउंट कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया था। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल में घुसकर हंगामा किया है। इस हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और लोग घायल हुए हैं। पुलिस हंगामा करने वाले 52 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मारे गए लोगों में एक महिला है जिसे पुलिस की गोली लगी है। इसके आलावा तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद वॉशिंगटन के मेयर ने शहर में 15 दिन के इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…