US Capitol Violence Update: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल में घुसकर हंगामा किया है। इस हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और लोग घायल हुए हैं। पुलिस हंगामा करने वाले 52 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मारे गए लोगों में एक महिला है जिसे पुलिस की गोली लगी है। इसके आलावा तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद वॉशिंगटन के मेयर ने शहर में 15 दिन के इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं थे, जिसके वजह से ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद को बंधक बना लिया है।
इस हमले पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी और नाराजगी जताई। ट्रंप का यह बयान नए राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान देने के बाद आया है। दरअसल, बाइडन ने इस घटना के लिए डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार बताया है। बाइडन ने बयान ने बुधवार को हुए इस हमले को कहा कि ये ‘असहमति या प्रदर्शन नहीं था, बल्कि यह उपद्रव था।’
इस बयान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि "सभी अमेरिकियों की तरह, मैं भी हिंसा, अराजकता और हाथापाई से नाराज हूं। मैंने कैपिटल बिल्डिंग को सुरक्षित करने और घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए तुरंत नेशनल गार्ड और फैडरल के अधिकारियों को तैनात किया। अमेरिका हमेशा कानून और व्यवस्था का राष्ट्र होना चाहिए।"
बता दें इससे पहले ट्रंप ने एक बयान जारी कर कहा था कि, आज उनके एतिहासिक और पहले राष्ट्रपति कार्यकाल का अंत है। उन्होंने आगे कहा कि मैं चुनाव के नतीजों से सहमत नहीं हूं लेकिन 20 जनवरी को अपनी सत्ता छोडूंगा।