UP Doctor Son kidnapping case: यूपी के गोंडा जिले में बीते 18 जनवरी को मेडिकल छात्र के अपहरण होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। बीएएमएस की पढ़ाई करने वाले छात्र गौरव हलदार नोएडा एसटीएफ तथा गोंडा पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू किया है। छात्र को अगवा करने वाले बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एसटीएफ ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाशों को नोएडा से दबोच गया है। यही नहीं एसटीएफ की टीम ने डाॅक्टर अभिषेक सिंह सहित नितेश और मोहित को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पिस्टल और ड्रग्स भी जब्त किया है।
इस गैंग में शामिल एक महिला डॉक्टर अभी फरार है। बदमाशों ने छात्र को अगवा कर परिवारवालों से 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इस मामले छात्र के पिता ने थाना पयागपुर में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले पर एसटीएफ राजकुमार मिश्रा तथा जनपद गोंडा के एसपी शैलेंद्र पांडे ने प्रेस वार्ता पूरे मामले की जानकारी दी। एसपी ने Media को बताया कि, आज सुबह एक सूचना के आधार पर एसटीएफ व गोंडा पुलिस ने नोएडा एक्सप्रेस वे से एक मुठभेड़ के दौरान डॉ अभिषेक सिंह पुत्र राजेश सिंह, नितेश पुत्र विनोद बिहारी तथा मोहित सिंह पुत्र शिव मूरत सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक कार, देसी तमंचा व कारतूस, छात्र को बेहोश करने में प्रयोग हुई नशे का इंजेक्शन आदि बरामद किया गया है।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इस मामले का मास्टरमाइंड डॉक्टर अभिषेक सिंह है। अभिषेक ने ही पूरा प्लान बनाया था। वह जनपद गोंडा का रहने वाला है। छात्र गौरव को वो अच्छे से जानता है। अभिषेक दिल्ली के नजफगढ़ स्थित राठी अस्पताल में काम करता है। यहीं डॉक्टर प्रीति मेहरा के साथ मिलकर प्लान बनाया गया था। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Kieron Pollard ने ओवर में जड़े 6 छक्के, जिस गेंदबाज ने ली हैट्रिक, उसी के ओवर में किया ये करिश्मा
UP Panchayat Election 2021: यहां देखें जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची 2021
Miss India Delhi 2019, Mansi Sehgal Biography: Her Journey from Pageant to Politics
Field Surveyor Career: Job Description, Eligibility criteria, Selection Process and Salary