Uttarakhand Rescue Operation: उत्तराखंड के चमोली के तपोवन सुरंग में फंसे लोगों तक पहुंचने का 17वें दिन भी पूरा नहीं हो पाया। ग्लेशियर टूटने से आए सैलाब में मरने वाली की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शव मिलने का सिलसिला जारी है। आपदा में लापता हुए परिवार वालों की आस अब टूटती हुई नजर आ रही है। सुरंग के अंदर पानी लगातार बढ़ रहा है, लापता हुए लोगों की खोज जारी है।
Tunnel से अभी तक 16 शव मिल चुके हैं। आपदा में लापता हुए 204 लोगों में से अलग-अलग जगह से मानव अंग समेत कुल 70 शव मिले हैं। अभी भी 134 लोग लापता हैं। NDRF ने बताया है कि, ‘काम अभी भी जारी है, 24X7 जारी है, हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द कामयाबी हासिल कर सके... मलबे में काम करना हमेशा से एक चुनौतीपूर्ण काम होता है।’
आपको बता दें कि 7 फरवरी को ऋषि गंगा में आई बाढ़ की वजह से लोग तपोवन सुरंग में फंस गए थे। बैराज, ऋषिगंगा जल विद्युत परियोजना स्थल और दूसरी नदी किनारे सैकड़ों लोग मलबे में दब गए थे। उस समय से ही सुरंग और आसपास के लापता लोगों की खोज जारी है। इस सुरंग का मलबा हटाने के लिए जेसीबी के साथ-साथ डम्पर भी लगाए गए थे। इतना ही नहीं नई मशीनों से फिर ड्रिल भी शुरू किया गया। शुरूआत के पांच दिन केवल जेसीबी ही मलबा हटाने का काम कर रही थी। लेकिन अब जेसीबी के साथ सुरंग में डम्पर भी भेजे जा रहे हैं।
ड्रिल के प्रयास से भी फंसे लोगों तक पहुंच अब भी सफलता नहीं मिली है। अभी भी सुरंग करीब 30 मीटर तक पूरी तरह बंद है। बता दें कि सुरंग के अंदर लगातार मलबा आ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ ड्रिल के माध्यम से भी अभी करीब आठ मीटर ही छेद हो पाया है। जबकि करीब 13 मीटर जाना है। बचाव कार्य में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video...
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस केस बढ़े, Maharashtra समेत इन राज्यों की नई Guidelines जारी
Uttarakhand Rescue Operation: Chamoli आपदा का 14वां दिन, जानें अब तक क्या हुआ- Watch Video
Uttarakhand Rescue Operation: तपोवन सुरंग से मलबा निकालने का कार्य जारी, अब तक 62 शव मिले
Uttarakhand Rescue Operation: 9 दिन से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, मृतकों की संख्या हुई 58- Watch Video
Uttarakhand Chamoli Glacier Burst: तपोवन टनल में 2 और शव बरामद, तेज हुआ सर्च ऑपरेशन