Vijay Rupani Tests COVID-19 Positive: गुजरात के सीएम विजय रूपाणी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। दरअसल, रविवार को सीएम रूपाणी एक रैली को संबोधित करते हुए अचानक बेहोश होकर स्टेज पर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं उनका कोरोना कोरोना टेस्ट करवाया गया और वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें कि इन दिनों गुजरात में 6 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव का प्रचार चल रहा है। इसके तहत सीएम विजय रूपाणी रविवार को Vadodara के निज़ामपुरा में पहुंचे थे। लेकिन भाषण देते हुए सीएम बेहोश होकर स्टेज पर गिर गए। इसके बाद उन्हें मंच पर प्राथमिक उपचार दिया गया। थोड़ी देर बार सीएम खुद सीढ़ियों से उतरते दिखे थे।
वहीं अस्पताल ने बयान जारी कर कहा कि, 'सीएम विजयभाई बिना किसी सहारे असप्ताल के कमरे में टहल रहे हैं। उनकी ईसीजी, सीटी स्कैन और ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है। डिहाइड्रेशन, थकावट और ज्यादा काम करने की वजह से उन्हें चक्कर आ गया था।' डॉक्टरों के बताया उनकी हालात अभी स्थिर है।
वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 9 लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 11,649 में नए नए मामले सामने आए हैं जबकि 11,106 मरीज ठीक हो गए और 90 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है।
अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,55,732 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 15 फरवरी तक 20,67,16,634 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 4,86,122 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,16,589 हो गए हैं, जिनमें 1,39,637 लोगों का उपचार चल रहा है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….
Gujarat Municipal Election Result 2021: बड़ी जीत की ओर BJP, AAP की भी पकड़ मजबूत – Watch video
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस केस हुए 1,09,04,940, Election Officers का भी होगा Vaccination
Uppena Movie Review: Buchi Babu Sana debutant film is grappling the excitement with its first half
फौजी Vijay Bahadur Singh के स्वागत में गाँव वालों ने बिछा दी अपनी हथेलियां- Watch Video
Surat Road Accident : ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचला, 13 की मौत – Watch Video