Virat Anushka Daughter Photo : Indian Cricket Team के कप्तान विराट कोहली पिता बन गए हैं इसकी जानकारी उन्होंने Tweet करके दी है। उनकी पत्नी और Actress अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया। विराट ने इस पोस्ट में लिखा, ''हम दोनों को यह बात शेयर हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी है। अनुष्का और बेटी, दोनों ही बिल्कुल स्वस्थ हैं।'' इस दौरान अब विराट के भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। यह एक वीडियो है जिसमें विराट की बेटी की पहली झलक आप देख सकते हैं।
हालांकि इस वीडियो में बेटी का चेहरा तो नहीं नज़र आ रहा है। लेकिन सफेद कपड़े में बच्ची के प्यारे से नन्हे-नन्हे खूबसूरत पैर दिख रहे हैं। विराट की बेटी की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसको शेयर करने के साथ विकास ने विरुष्का की बेटी का स्वागत किया है और वीडियो पर 'वेलकम लिखा है'। इस तस्वीर को शेयर करते हुए विकास ने कैप्शन में लिखा, 'बहुत ज्यादा खुशी... हमारे घर परी आई है'।
आपको बता दें कि 2020 में विराट और अनुष्का ने प्रेग्नेंट होने की खबर August 2020 में की थी। फैंस के बीच इन दोनों की जिंदगी के इस खुशी के मौके को लेकर काफी उत्साह था। और अब जब विरुष्का की बेटी हुई है तो सभी को उसकी पहली झलक का इंतजार है।
Anushka Virat Daughter Name: विराट-अनुष्का ने देवी के नाम पर रखा बेटी का नाम
Anushka Sharma ने बेबी बंप के साथ Vogue magazine के लिए कराया Photoshoot, देखें तस्वीरें
Pregnant Anushka Sharma's yoga pic: प्रेगनेंसी में अनुष्का को विराट ने करवाया योग, फैंस ने की तारीफ
Anushka Sharma Baby Bump Photos: बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए Anushka ने शेयर की फोटो- Watch Video
Health benefits of Peanuts: एक दिन में कितनी मूंगफली का करें सेवन, जानें इसके फायदे- Watch Video
Best Phones under Rs 20000: Smart Phones Under Rs 20,000 launching in India in 2021- Watch Video
Shubh Griha Pravesh Muhurat in 2021: अगले साल इन शुभ मुहूर्त में करें नए घर में प्रवेश