विवेक श्रीवत्स, Head of Marketing, Tata Motors. COVID-19 महामारी का वैश्विक रूप से automotive industry पर एक तेज और गंभीर प्रभाव पड़ा है। चीन से आने वाले भागों के निर्यात में व्यवधान, पूरे यूरोप में बड़े पैमाने पर manufacturing interruptions और संयुक्त राज्य अमेरिका में assembly plants को बंद करना है। कोरोना वायरस (coronavirus pandemic) के कारण होने वाली वैश्विक महामारी से भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) और मोटर वाहन उद्योग दोनों ही पर काफी असर पड़ा है। भारत में कोरोना वायरस का मोटर वाहन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। #NayaBharat के इस एपिसोड (episode) में विवेक श्रीवत्स (Vivek Srivatsa), Marketing Head, PV Business, Tata Motors , ने सिद्धार्थ शर्मा (Siddhartha Sharma) के साथ कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन (coronavirus lockdown) के दौरान ऑटोमोबाइल व्यवसाय (automobile business) में हुए दिक़्क़तों पर बात की और कंपनी ने एक बार व्यापार को फिर से पटरी पर लाने के लिए क्या रणनीति बनाई है।