Vivo Y20 and Y20i Smartphone Launched: अगर आप भी इस कोरोना काल में Smartphone लेने की सोच रहे हैं तो ये Video आपके लिए हैं। Vivo ने अपनी Y Series में 2 नए Smartphones पेश किए हैं, Vivo Y20 और Y20i जिसमें Snapdragon 460 SoC और पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप है। दोनों फोन में बहुत कम अंतर है, जिनमें से मुख्य दो फोन पर RAM है। दोनों फोन भी केवल दो रंग विकल्पों में उपलब्ध हैं। Vivo Y20 और Y20i Smartphone की Sale सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनल्स पर 28 अगस्त, 2020 से शुरू हो जाएगी। कंपनी यह फोन बजट सेगमेंट में लेकर आई है और इसके साथ Vivo Y20i भी कम कीमत पर उतारा गया है। कंपनी ये डिवाइसेज ‘मेक इम इंडिया’ के वादे के साथ ग्रेटर नोएडा में मैन्युफैक्चर करेगी। Vivo Y20 और Vivo Y20i फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और पीछे 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है। कीमत की बात करें तो Vivo Y20 की कीमत 12,990 रुपये है जबकी Vivo Y20i की कीमत 11,490 रुपये है। ये दोनों स्मार्टफोन Vivo के ई-स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। नए Vivo Y20 Smartphone में 6.51 इंच का डिस्प्ले लगा है जोकि HD+ (1600x720) रेजॉलूशन से लैस है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जिसकी मदद से फोन महज 0.22 सेकेंड में अनलॉक हो जाते हैं। पावर के लिए इन Smartphone में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं बात कैमरा सेटअप की करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा और तीसरा मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। दोनों ही डिवाइसेज एक जैसे स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं। Y20 और Y20i दोनों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo Y20i में भी बड़ी बैटरी, ट्रिपल कैमरा और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। Vivo Y20 और Vivo Y20i के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video...
Naya Bharat: Nipun Marya, From Vivo On Smartphone Business Post COVID-19 - Watch Video
IPL 2020 RCB vs SRH: Devdutt का अर्धशतक, Virat Kohli ने की तारीफ- Watch Video
IPL Sponsorship 2020: Dream11 बना IPL का Title Sponsor, जानें क्या है Dream11 – Watch Video
IPL 2020 : Dream11 को मिली Title Sponsorship, 222 करोड़ में हुई Deal – Watch Video
IPL 2020 Title Sponsorship: Tata Sons रेस में सबसे आगे, BCCI जल्द करेगा ऐलान - Watch Video
IPL 2020: UAE में IPL के लिए केंद्र सरकार से मिली मंजूरी - Watch Video
Vivo V19 ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स - Watch Video