WATCH Nora Fatehi Dance With Salman Khan: बिग बॉस 14 की ट्रॉफी Rubina अपने नाम कर चुकी है। बिग बॉस के फिनाले में डांसिंग क्वीन नोरा फतेही भी मौजूद रही। नोरा ने इस दौरान शो के होस्ट सलमान खान संग 'गर्मी' गाना पर बेहतरीन performance दिया। सलमान खान और नोरा फतेही के डांस को देख दर्शकों ने खूब प्रशंसा की। सलमान खान ने भी नोरा के साथ जमकर डांस किया। नोरा फतेही और सलमान खान 'गर्मी' सॉन्ग का वो unique स्टेप्स करते दिखे। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में दर्शकों द्वारा टॉप 5 कंटेस्टेंट्स चुने गए थे, जिसमें शामिल थीं रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और राखी सावंत। इन्हीं पांचों में से रूबिना विजेता बनी। राहुल 1st runner-up रहे और निक्की 2nd runner-up. Rubina सबको हराकर 36 लाख रुपये की रकम और प्यारी सी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। छोटी बहू रूबिना ने घर में रहकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
Bigg Boss 14 Highlights: Rubina Dilaik wins Bigg Boss 14 after 140 days of journey
Sunil Grover Comeback On Kapil Sharma Show: Here is the Big News You should Know.
Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar Update: Eijaz Khan Evicted, Disha Parmar comes on the show for Rahul.
Jamai Raja season 2: Nia Sharma and Ravi Dubey are back with their sizzling chemistry in Jamai 2.0
Field Surveyor Career: Job Description, Eligibility criteria, Selection Process and Salary