WB Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में आज तीसरे चरण के लिए 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसी बीच ईवीएम मशीनों को लेक एक नया विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, मंगलवार को उलुबेरिया में टीएमसी के नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट स्लिप मिली है। चुनाव आयोग ने इसके लिए जिम्मेदार सेक्टर ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है और ईवीएम मशीनों को मतदान की प्रक्रिया से बाहर कर दिया है।
चुनाव आयोग ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि, ‘’बंगाल के उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर ईवीएम और वीवीपैट मिलीं है। इस मामले में सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। यह आरक्षित ईवीएम थी, जिसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है। इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।’’
टीएमसी के नेता गौतम घोष के घर पर पुलिसस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल अधिकारी को कई सीलबंद ईवीएम मिली। वहीं सेक्टर ऑफिसर ने इस मामले पर कहा कि, “जब तक हम सेक्टर ऑफिस पहुंचे, तब तक इसे सीएपीएफ ने बंद कर दिया था। बाद में मेरे असिस्टेंट सेक्टर ऑफिसर ने कहा कि हम इसे अपने रिश्तेदारों के यहां रख सकते हैं। मुझे नहीं पता था कि वह एक टीएमसी नेता है।” आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर कई बार चुनावों में धांधली करने का आरोप लगा चुकी है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…