WB Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में नेता अलग-अलग तरीकों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सभी नेताओं की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए जोर- शोरों से तैयारियां चल रही है। इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जोयपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा कि अब हमें 200 से ज्यादा सीट जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
राजनाथ सिंह ने कहा कि, “चाहे वामपंथी सरकार रही हो या फिर तृणमूल कांग्रेस की सरकार, बंगाल लगातार पीछे होता गया। कानून-व्यवस्था की हालत तो और खराब है। राज्य मे कानून की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है। संघीय व्यवस्था होने के चलते सीधे राष्ट्रपति शासन नहीं लगा सकते हैं। व्यक्तिगत तौर पर ममता बनर्जी पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन जब वे वह मुख्यमंत्री बनीं हैं, बंगाल की जो उनके अपेक्षा थी वे उस पर खरी नहीं उतीं। जो उन्हें वादे किए थे वो पूरे नहीं हुए। बंगाल की हालत बहुत बुरी रही। बंगाल की जनता आशा भरी नजरों से बीजेपी की ओर देख रही है।”
राजनाथ सिंह ने कहा कि आगे कहा कि, “हम इस बार चुनावी मैदान में सिक्सर मारने के लिए तैयार हैं। जब सौरभ गांगुली खेलते थे और क्रीज से बाहर निकलते थे तो सब कहते थे कि वो छक्का मरेंगे। उसी तरह बीजेपी इस बार बंगाल में सिक्सर मारने की तैयारी में है। बीजेपी विधानसभा की 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी।”
सुनील अरोड़ा ने बताया कि पश्चिम बंगाल कुल 8 चरणों चुनाव किया जाएगा। पहला चरण 27 मार्च तो वहीं 8वां चरण 29 अप्रैल को होगा।
पहला चरण - 27 मार्च
दूसरा चरण - 1 अप्रैल
तीसरा चरण - 6 अप्रैल
चौथा चरण - 10 अप्रैल
पांचवां चरण - 17 अप्रैल
छठवां चरण - 22 अप्रैल
सातवां चरण - 26 अप्रैल
आठवां चरण -29 अप्रैल
West Bengal Assembly Seats
कुल विधानसभा सीटें : 294
बहुमत का आंकड़ा : 148
लोकसभा सीटें : 42
राज्यसभा सीटें : 16
पश्चिम बंगाल 2016 चुनाव के नतीजे
टीएमसी – 211
कांग्रेस – 44
लेफ्ट – 26
बीजेपी – 3
अन्य – 10