WB Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुचबिहार के राश मेला ग्राउंड में रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने ममता बनर्जी पर मुस्लिम वोटबैंक के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया। पीएम ने कहा अगर हमने ऐसा कहा होता तो चुनाव आयोग का नोटिस आ गया होता। पीएम ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां विकास का अभियान तेज किया जाएगा।
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, “2 मई को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां विकास का अभियान और तेज किया जाएगा। बीते 2 चरणों के मतदान में दीदी का जाना तय हो चुका है। मैंने सुना की दीदी इन दिनों सवाल पूछ रही हैं कि क्या भाजपा, भगवान है जो उसे पता चल गया है कि पहले 2 चरणों में उसे बड़ी जीत मिल रही है। आदरणीय दीदी, ओ दीदी, हम तो मामूली इंसान हैं, और ईश्वर की आज्ञा से, उनके आशीर्वाद से देशसेवा में लगे हैं।”
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “अभी हाल ही में आपने कहा कि सभी मुसलमान एक हो जाओ, वोट बंटने मत दो। आप ये कह रही हैं इसका मतलब है कि आपको यकीन हो गया है कि मुस्लिम वोटबैंक भी आपके हाथ से निकल गया है।” पीएम ने आगे कहा कि, “दीदी आपने बंगाल में एक नया टैक्स शुरू कर दिया- भाइपो सर्विस टैक्स। गरीब मां-बहन ने, मेहनत का एक-एक टका जोड़ा, वो भाइपो सर्विस टैक्स में चला गया। बंगाल का युवा एक-एक टका के लिए तरस रहा है और वहां 35-40 करोड़ एक महीने में आ रहे हैं। इसी वजह से आज बंगाल के कोने-कोने से आवाज आ रही है- 'चलो पालटाई, चलो पालटाई'। टीचरों की भर्ती हो या फिर लोगों के काम, आपने सिर्फ तुष्टिकरण किया।” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…