WB Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मतदान के पहला चरण शनिवार को पूरा हो गया। पहले चरण में कई नेताओं की किस्मत दांव पर है। पुरुलिया की 9, पूर्वी मेदिनीपुर की 7, पश्चिमी मेदिनीपुर की 6, बांकुरा की 4 और झाड़ग्राम की 4 सीटों पर वोटिंग हुई। इन सीटों को बीजेपी (BJP) नेता शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) का गढ़ माना जाता है। इन 30 सीटों में से टीएमसी (TMC) और बीजेपी (BJP) कुल 29-29 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली हैं। इस बीच कल खबर आई कि मिदनापुर क्षेत्र के कांथी इलाके में भाजपा नेता Suvendu Adhikari के भाई के काफिले पर हमला हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, मुताबिक कांथी इलाके में Suvendu Adhikari के भाई Soumendu Adhikari के काफिले पर हमला हुआ था। इस दौरान उनकी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ भी की गई है। हालांकि हमले के समय Soumendu Adhikari गाड़ी में नहीं थे। आरोप है कि उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की गई है।
इस हमले पर सौमेंदु ने कहा कि, "टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी की अगुवाई में तीन मतदान केंद्रों पर मतदान में धांधली हो रही थी। जब मैं वहां पहुंचा तो उन लोगों को मनमानी करने में दिक्कत होने लगी, इसलिए उन्होंने मेरी कार पर हमला बोल दिया और मेरे ड्राइवर की पिटाई कर दी।" इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये VIDEO…