WB Assembly Election: पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार अब खत्म हो चुका है। पश्चिम बंगाल के चुनाव में नंदीग्राम सीट सबसे हॉट सीट बन गई है। इस सीट पर मुकाबला सीएम ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच है। सीएम ममता ने मंगलवार को नंदीग्राम में पदयात्रा की। इस सीट पर 1 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले ममता बनर्जी ने बड़ा दांव खेला है। एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अपना गोत्र बताया है। बीते कई दिनों से ममता यहीं पर प्रचार कर रही हैं।
सुवेंदु अधिकारी कभी ममता बनर्जी के दाहिना हाथ कहे जाते थे लेकिन अब मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। बीजेपी और टीएमसी ने इस सीट पर जमकर प्रचार किया। ममता ने नंदीग्राम में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, “मैंने मंदिर का दौरा किया जहां पुजारी ने मेरा गोत्र पूछा, मैंने कहा माँ, माटी, मानुष। यह मुझे मेरी त्रिपुरा के त्रिपुरेश्वरी मंदिर की याद दिलाता है, जहां पुजारी ने मुझसे मेरा गोत्र पूछा और मैंने मां, माटी, मानुष कहा था, वास्तव में मैं शांडिल्य हूं।”
दरअसल, बीजेपी हमेशा ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण का आरोप लगाती रही है। इन चुनावों में ममता ने अपने ऊपर लगे इस आरोप का जवाब देते हुए पहले तो उन्होंने मंच से चंडी पाठ किया और फिर मंदिरों में भी दर्शन दौर शुरू हुआ और अब उन्होंने अपना गोत्र भी बता दिया है। वहीं ममता के गोत्र बताने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, “चुनाव हारने के डर से ममता दीदी ने अपना गोत्र बता दिया। दीदी जरा मुझे बताइए कि क्या शांडिल्य रोहिंग्याओं और घुसपैठियों का भी गोत्र है। वह अब डर गई हैं, इसीलिए कभी वो शुवेन्दु जैसे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करती हैं और कभी गोत्र का उपयोग करती हैं। मुझे तो कभी गोत्र बताने की ज़रूरत नहीं पड़ी, मैं तो लिखता हूं। लेकिन ममता बनर्जी चुनाव हारने के डर से गोत्र बताती हैं। उनका हारना तय है।”
पहला चरण - 27 मार्च
दूसरा चरण - 1 अप्रैल
तीसरा चरण - 6 अप्रैल
चौथा चरण - 10 अप्रैल
पांचवां चरण - 17 अप्रैल
छठवां चरण - 22 अप्रैल
सातवां चरण - 26 अप्रैल
आठवां चरण -29 अप्रैल
कुल विधानसभा सीटें : 294
बहुमत का आंकड़ा : 148
लोकसभा सीटें : 42
राज्यसभा सीटें : 16
टीएमसी – 211
कांग्रेस – 44
लेफ्ट – 26
बीजेपी – 3
अन्य – 10