West Bengal Budget 2021: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज विधानसभा में अंतरिम बजट पेश करना शुरू किया, लेकिन इस दौरान बीजेपी के विधायकों ने जमकर हंगामा मचाया। जैसे ही ममता ने बजट पेश किया बीजेपी के विधायक ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाने शुरू कर दिए। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के अनुरोद के बावजूद बीजेपी विधायक हंगामा मचाते रहे। बिमान बनर्जी ने इस दौरान कहा कि यदि वे लोग अपने विरोध प्रदर्शन जारी रखें, तो वे कार्रवाई के लिए बाध्य हो जाएंगे।
दरअसल, वित्त मंत्री अमित मित्रा की तबीयत खराब होने की वजह से ममता बनर्जी ने बजट पेश करने का फैसला लिया। ममता ने जैसे ही बजट पेश किया Left और Congress ने सदन से Walkout कर दिया। बीजेपी विधायक 'जय श्रीराम' का नारा लगाते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। इस दौरान सीएम को भाषण बीच में ही बंद कर बैठना पड़ा। वही ममता के पार्टी के कुछ सदस्यों के साथ बीजेपी विधायकों के बीच कहासुनी भी हुई। ममता कार्यकाल का ये आखिरी बजट है।
बीजेपी विधायकों ने बजट की प्रतियां सदन के बाहर फाड़कर विरोध जताया। वहीं ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा संसदीय परंपरा का पालन नहीं कर रही है। बंगाल ने कोरोना के साथ तूफान का कहर भी झेला। बंगाल के लोगों ने मुश्किल वक्त में साहस दिखाया। बंगाल में विदेश से भी निवेश आया है और इसे हम और बढ़ाएंगे। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video….
Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटो में 16,752 नए केस, 113 की मौत - Watch Video
West Bengal Election Date 2021 : जानें पश्चिम बंगाल में चुनाव कब और कितने चरणों में होगा
West Bengal Assembly Election 2021: Mamata Banerjee accuses BJP of using Election Commission
West Bengal Election 2021: ममता के बाद अब Smriti Irani स्कूटी पर सवार – Watch video