West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस आमने सामने हैं। दोनों ही पार्टी के नेता को दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। प्रदेश में सियासी हलचल तेज़ हो गई हैं। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर से जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। वहीं बीजेपी को पूरा भरोसा कि बंगाल में पहली बार कमल खिलेगा। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा आज अचानक इस्तीफ़ा दे दिया। उन्होंने राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान इस बात का ऐलान किया।
इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि, "एक क्षण आता है जब किसी व्यक्ति को यह तय करना होता है कि देश पार्टी से बड़ा है या नहीं।" "जिस तरह से हिंसा हो रही है, लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है, मैं यहां बैठे हुए असहज महसूस कर रहा हूं। मैं सुभाष चंद्र बोस, खुदीराम, रबींद्रनाथ टैगोर की भूमि से हूं।" उन्होंने आगे कहा कि "हमारा इतिहास रहा है कि हमने हिंसा के खिलाफ बोला है... हम कहां बात करें किसी के पास समय नहीं है, जब पार्टी कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स के हाथ में चली जाती है, जिसको राजनीति का क, ख, ग नहीं पता वो हमारे नेता बन जाते हैं तो क्या करें।"
तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। कुछ दिन पहले ही TMC के 5 बड़े नेता ने बीजेपी का दामन थाम लिया। सीएम ममता बनर्जी के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है। दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद टीएमसी के पूर्व नेता राजीब बनर्जी, विधायक बैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल, रुद्रनील घोष और रथिन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए थे।