West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर राजनीति अभी से शुरू हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बार फिर से बंगाल दौरे पर है। नड्डा वर्धमान पहुंच चुके हैं। यहां सबसे पहले नड्डा ने राधा गोविंदो मंदिर के दर्शन किए। राधा गोविंद मंदिर 400 साल पुराने हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। नड्डा ने बंगाल में 'एक मुट्ठी चावल' कार्यक्रम की शुरूआत की है। इस अभियान के जरिए बीजेपी 73 लाख किसानों से जुड़ेगी। इस अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ता राज्य के 48,000 गांवों में किसानों के घरों में जाकर चावल एकत्र करने वाले हैं और उन्हें नए कृषि कानूनों के बारे में बताया जाएगा।
एक दिन के दौरे पर बंगाल पहुंचे नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “इस सरकार में शारदा घोटला, चिटफंड घोटाला जाने कौन-कौन सा घोटाला हुआ है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अंत्येष्टि के लिए भी कटमनी ली जा रही है। इस जनसभा के लोग साबित कर रहे हैं कि ममता दीदी का जाना अब निश्चित है और भाजपा सरकार का आना निश्चित है। पश्चिम बंगाल में, हम केंद्र में एक किसान सम्मान कोष लॉन्च करेंगे। भाजपा किसानों के साथ मिलकर बदलाव लाएगी। बंगाल की जनता भाजपा को चाहती है। जब हम सत्ता में आएंगे, तो किसानों का विकास होगा।”
नड्डा ने आगे कहा कि, “अभी हमने गीत सुना, मोदी तुम आगे बढ़ो, किसान तुम्हारे साथ हैं। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बनें हैं किसानों के लिए और खेती के लिए केंद्र सरकार ने छह गुना बढ़ा दिया है। यही यूपीए की सरकार का कृषि बजट 22 हजार करोड़ रुपये था, मोदी जी ने इसे बढ़ाकर एक लाख 34 हजार करोड़ कर दिया है।” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….
Uttar Pradesh दौरे पर JP Nadda, चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष – Watch Video
Coronavirus India Vaccine Update: कोरोना Vaccine पर PM Modi का बयान, देखें क्या बोले- Watch Video
नहीं थी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा, BJP अपना सीएम बना सकती है : Nitish Kumar – Watch Video
West Bengal Elections 2021: बंगाल में 200 सीटों के साथ बनेगी BJP की सरकार : Amit Shah – Watch Video
West Bengal: चुनाव आयोग से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, आचार संहिता लागू करने की मांग – Watch Video