West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी में शामिल होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने भी चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। वह विधानसभा के बांग्लार मैदान में रोड शो में हिस्सा लेने वाले हैं। फिर सालतोड़ा विधानसभा क्षेत्र, झाड़ग्राम विधानसभा और रायपुर विधानसभा इलाके में भी रोड शो में हिस्सा लेने वाले हैं। जबकि टीएमसी सुप्रीमो व राज्य की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी दांतन के साथ ही कुल चार क्षेत्रों में जनसभा करेंगी।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होने वाला है। पहले चरण का मतदान शनीवार (27 मार्च) को है। इस दिन पांच जिलों की 30 सीटों पर मतदान होने वाला है। आज शाम को पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का समय समाप्त हो जाएगा। उसके पहले सभी राजनीतिक पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर गए हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) तीन सभा संबोधित करेंगे। ये सभा जयनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, चंडीतला विधानसभा क्षेत्र के गराल गच हाई स्कूल और तेलडांगा विधानसभा इलाके के सिमलापाल हाई स्कूल में होने वाली है।