West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में नेता अलग-अलग तरीकों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सभी नेताओं की रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए जोर- शोरों से तैयारियां चल रही है। इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव से पहले फिल्मी सितारों का राजनीतिक पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला जारी है। आज टॉलीवुड की अभिनेत्री सायंतिका बैनर्जी ने TMC का दामन थाम लिया।
सायंतिका बैनर्जी ने टीएमसी भवन में पार्टी की सदस्यता ली है। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में एमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी, मंत्री सुब्रत चटर्जी और ब्रात्य बसु मौजूद थे। वहीं एक दिन पहले ही बांग्ला अभिनेत्री श्रावंती चटर्जी बीजेपी में शामिल हुई हैं।
सुनील अरोड़ा ने बताया कि पश्चिम बंगाल कुल 8 चरणों चुनाव किया जाएगा। पहला चरण 27 मार्च तो वहीं 8वां चरण 29 अप्रैल को होगा।
पहला चरण - 27 मार्च
दूसरा चरण - 1 अप्रैल
तीसरा चरण - 6 अप्रैल
चौथा चरण - 10 अप्रैल
पांचवां चरण - 17 अप्रैल
छठवां चरण - 22 अप्रैल
सातवां चरण - 26 अप्रैल
आठवां चरण -29 अप्रैल
कुल विधानसभा सीटें : 294
बहुमत का आंकड़ा : 148
लोकसभा सीटें : 42
राज्यसभा सीटें : 16