West Bengal Elections 2021: पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर राजनीति अभी से शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस आमने सामने हैं। दोनों ही पार्टी के नेता को दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच शिवसेना ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। जैसे ही ये ऐलान किया गया राज्य की सियासी पारा चढ़ चुका है। संजय राउत ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद, शिवसेना ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हम जल्द ही कोलकाता पहुंच रहे हैं।”
शिवसेना के इस ऐलान के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज़ हो गई हैं। ममता अपनी सत्ता बचाने में लगी हैं तो वहीं, BJP बंगाल में कमल का फुल खिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ममता के लिए ये चुनाव आसान नहीं है, उनकी पार्टी के कई नेता उनसे नाराज़ हैं। कुछ नेता तो पार्टी छोड़कर भी जा चुके हैं। इसी बीच ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित किया और कहा, "मैं नंदीग्राम से लडूंगी। नंदीग्राम मेरे लिए भाग्यशाली जगह (Lucky Place) है।" बता दें कि पिछली बारी का चुनाव ममता बनर्जी ने कोलकाता की भवानीपुर सीट से लड़ा था। ममता ने आगे कहा "नंदीग्राम मेरी बड़ी बहन है, भवानीपुर मेरी छोटी बहन है... अगर संभव हुआ तो मैं दोनों जगह से चुनाव लड़ूंगी। यदि मैं किसी कारणवश भवानीपुर से चुनाव नही लड़ पाई तो कोई और चुनाव लड़ेगा।" इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिये देखिए ये Video…