Lockdown 4.0 Relaxation: Coronavirus संकट के बीच एक बार फिर PM Modi ने देश को संबोधित किया और 18 May से लॉकडाउन के चौथा चरण की घोषणा (PM Modi Announces Lockdown 4.0) कर दी। पीएम मोदी ने कहा कि Lockdown 4.0 नए रंग रूप का होगा लेकिन अब सवाल उठते हैं कि Lockdown 4.0 क्या होंगे नए नियम? उन्होंने बताया कि राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी।' पीएम मोदी ने कहा कि भारतवासी को अपने लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है। हमें न सिर्फ लोकल प्रॉडक्ट्स खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है। उन्होने आगे कहा कि सभी एक्सपर्ट्स बताते हैं, साइंटिस्ट बताते हैं कि कोरोना लंबे समय तक हमारे जीवन का हिस्सा बना रहेगा. लेकिन साथ ही, हम ऐसा भी नहीं होने दे सकते कि हमारी जिंदगी सिर्फ कोरोना के इर्द-गिर्द ही सिमटकर रह जाए. हम मास्क पहनेंगे, दो गज की दूरी का पालन करेंगे लेकिन अपने लक्ष्यों को दूर नहीं होने देंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि नियमों का पालन करते हुए, हम कोरोना से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन 17 मई तक लगाया गया है।