WhatsApp and Facebook New Privacy Policy : व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर हो रहे विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने आज फेसबुक और व्हाट्सऐप को आज फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस ने व्हाट्सऐप और उसकी पैरंट कंपनी फेसबुक को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने व्हाट्एप से यह लिखित में देने के लिए कहा है कि वह अपने यूजर्स के Personal Chat न तो पढ़ता है और न ही किसी के साथ शेयर करता है। कोर्ट ने ये आदेश उस याचिका पर दिया जिसमें व्हाट्एप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को भारीतय नागरिकों के साथ भेदभाव करने वाला बताया गया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी।
व्हाट्एप की नई प्राइवेसी पॉलिसी मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि आपकी कंपनी की कीमत 2 से 3 ट्रिलीयन हो, लेकिन यूजर्स की निजता की कीमत इससे कहां अधिक है। कोर्ट ने ये भी साफ किया की लोगों की निजाता की सुरक्षा करना कंपनी की जिम्मेदारी है। याचिकाकर्ता कर्मण्य सिंह सरीन के वकील श्याम दीवान ने कोर्ट में बताया कि, “हमने इससे पहले व्हाट्एप की 2016 की पॉलिसी को चुनौती दी थी। वह मसला संविधान पीठ के पास लंबित है। भारत की संसद में डेटा प्रोटेक्शन कानून बनाने वाली है। उसका इंतज़ार किए बिना पहले व्हाट्एप नई पॉलिसी ले आया है।" इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
Tips And Tricks: ... बिना क्यूआर कोड के Whatsapp को वेब पर करें लॉगइन
Weekly tech news: सरकार ने तैयार किया नया मैसेजिंग ऐप Sandes
Happy Kiss Day: किस डे पर अपने पार्टनर से इन प्यार भरे quotes, messages से बयां करें अपनी दिल की बात
Hug Day images: Embrace your Loved one and send these Hug day images, Quotes, and shayari